top of page

कोरोना और हम: हरियाणा सरकार से अपील

Writer's picture: Varun Raghubir TewaitaVarun Raghubir Tewaita

#कोरोनावायरस से ​तीसरा प्रभावित देश बना #भारत, लगातार दूसरे दिन #24हज़ार से अधिक नए मामले दर्ज़ ।

इसके अलावा बीते 24 घंटे के दौरान 425 और संक्रमित लोगों की मौत के बाद देश में इससे मरने वालों की संख्या 19,693 हो गई है ।

#केंद्रीयस्वास्थ्यमंत्रालय के अनुसार आज लगातार चौथा दिन है, जब देश में कोरोना संक्रमण के 20,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। 20 जून के बाद से यह लगातार 17वां दिन है, जब नए मामलों की संख्या 14 हजार से अधिक रही है और 27 जून से लगातार 10वां दिन है, जब संक्रमण के नए मामले हर दिन 18,000 से अधिक रहे हैं। हम अब इस वैश्विक महामारी से बुरी तरह प्रभावित दुनिया का तीसरा देश हैं। जिसमे मृतक संख्या के मामले में भारत आठवें स्थान पर है। जो की एक दिन या 24 घंटे के दौरान मरने वालों संख्या की बात करें तो बीते पांच जुलाई को 613 थी, जो अब तक सर्वाधिक आंकड़ा है। सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक #कोविड19 के 424,432 मरीज ठीक हो चुके हैं व् 253,287 लोगों का इलाज जारी है। हालाँकि मंत्रालय के अनुसार अभी मरीजों के ठीक होने की दर 60.85 प्रतिशत है। जैसा की मैंने अख़बार में पढ़ा पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 से हुई 425 मौत हो चुकी हैं। इसके साथ ही दिल्ली में 63 व् हरियाणा में पांच मरीजो की मौत हुई। अब सवाल ये है की कितने सतर्क हैं हम व् हमारी सरकार ? हमे स्वयं तो सतर्क रहना ही है क्यूंकि यदि हम ही लापरवाह हैं तो सरकार, प्रशासन व् डॉक्टर्स भी क्या कर सकते हैं ? खैर मेरा खास मुद्दा ये है की #हरियाणा महाराष्ट्र व् दिल्ली न बने कोरोना के मामले में इसलिए मेरी हरियाणा सरकार से अपील है की जैसा की मैंने पहले भी आग्रह किया था #मेडिकलस्टूडेंट्स को कोरोना की #मेडिकलट्रेनिंग व् इंटर्नशिप दी जाये जिससे एक और तो वो एमर्जेन्स स्तिथति में डॉक्टर्स की मदद कर पाएंगे व् वहीँ दूसरी और उनका भी एक साल बचेगा व् एक्सपीरियंस मिलेगा। प्राइवेट अस्पतालों पर लगाम कसी जाये व् कोरोना मरीज़ों को कम से कम कीमत पर इलाज मुहैया हो व् यदि भविष्य में विकट स्थिति बनती है तो प्राइवेट अस्पतालों को अपने अधीन करे व् मेडिकल इमरजेंसी घोषित करे। वरुण रघुबीर तेवतिया अध्यक्ष वरुण - एक गूँज एंटी कोरोना टास्क फाॅर्स पृथला, युथ कांग्रेस

6 views0 comments

Comments


bottom of page